
नई दिल्ली: आज के समय में हर घर की एक डायबिटीज का मरीज मिल रही जाता है। हालांकि इससे समय से पहचान लेने पर शरीर के लिए खातक नहीं होता लेकिन कई बार इस बीमारी पर ध्यान ना देने पर शरीर को काफी नुकसान पहुंच सकता है। ज्यादातर लोगों को टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज के बारे पता होता लेकिन इन दोनों में से सबसे खतरनाक टाइप 3 डायबिटीज बताई जा रही है आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे और इसके लक्षण और बचाव के तरीके भी बताएंगे। हालांकि टाइप 3 सी अपने आप काफी रेयर होती है।
क्या है टाइप 3 सी डायबिटीज
बता दें कि टाइप 3 सी डायबिटीज पैंक्रियाज में गड़बड़ी की वजह से होती है औरह यह तब होता है जब जब आपके पैंक्रियाज को किसी तरह का नुकसान पहुंचा हो, जैसे सर्जरी हुई हो, पैंक्रियाज ट्यूमर हो या फिर उससे जुड़ी कोई बीमारी हो। इस बीमारी में इंसुलिन की मात्रा घट जाती है और आपके शरीर में पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं हो पाता है। इंसुलिन हमारे खून में मौजूद ग्लूकोज को हमारी कोशिकाओं में भेजने और हमारे शरीर को ऊर्जा देने का काम करता है। अगर आपको आपको टाइप 3 सी डायबिटीज होती है तो आपका पैंक्रियाज खाने को पचाने के लिए जरूरी एंजाइम का उत्पादन भी नहीं कर पाता है।
लक्षण
कारण
Leave a comment