बुंदेलखंड के जल संकट को लेकर बनाई जा रही फिल्म

बुंदेलखंड के जल संकट को लेकर बनाई जा रही फिल्म

बुंदेलखंड: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में जल संकट को लेकर उपजे संघर्षों के हालात एवं जल सहेलियों के काम को लेकर ‘बूंद’ नामक फिल्म जैनी एवं दीपान मण्डल के निर्देशन में बनाई जा रही है। इस फिल्म में बुन्देलखण्ड में जल सहेली के द्वारा जल संकट को दूर करने के कामों को दिखाया जायेगा। इस फिल्म की शूटिंग पूर्ण हो चुकी है। फिल्म में कई बडे सिनेमा कलाकारों एवं बुन्देलखण्ड के कलाकारों के द्वारा अभिनय किया गया है।

फिल्म की कहानी बुंदेलखंड के अलग-अलग हिस्सों में जल संघर्षों की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के आसपास के कई हिस्सों में की गई है। जिसकी शूटिंग जून के प्रथम सप्ताह में मध्य प्रदेश के बुन्देलखण्ड मे प्रारम्भ हुई थी।इस फिल्म की कहानी बुंदेलखंड के ग्रामीण अंचलों में पीने के पानी के संकट पर आधारित है। आम लोगों की जिंदगी की रोजमर्रा के संघर्षों और तकलीफों को फिल्म की कहानी में जगह दी गई है। बूंद नाम की फिल्म की कहानी पानी को लेकर उपजे संघर्षों और तनाव के बीच एक रास्ता भी दिखाने का प्रयास है।

भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार कोई फ़िल्म बन रही है, जो पूरी तरह से पानी की समस्या पर केंद्रित है और जिसमें यथार्थ को चित्रित किया गया है। फिल्म में बुंदेलखंड के जल संकट, यहां की महिलाओं के प्रयास और इन प्रयासों से बदलाव की स्थिति का चित्रण इस फ़िल्म में किया जा रहा है।

Leave a comment