5 Crore Lottery: 40 साल से आजमा रहे थे किस्मत, 88 साल की उम्र में जीती 5 करोड़ की लॉटरी

5 Crore Lottery: 40 साल से आजमा रहे थे किस्मत, 88 साल की उम्र में जीती 5 करोड़ की लॉटरी

88 Years Old Man Wins 5 Crore Lottery: देने वाला जब भी देता हैं झप्पर फाड़ के देता है...ये कहावत तो अपने जरूर सुनी होगी। लेकिन पंजाब में 88 साल के बुजुर्ग के साथ ऐसा हुआ है। डेराबस्सी के रहने बुजुर्ग ने अपने जीवन के इस पड़ाव पर आकर 5 करोड़ की लॉटरी जीती है। बीते 35-40 सालों से वो लॉटरी खरीद रहे थे। 

लॉटरी जीतने वाले बुजुर्ग की पहचान त्रिवेंद्र कैंप के निवासी महंत द्वारका दास के तौर पर हुई है। बुधवार को 5 करोड़ की लॉटरी जीतने की खबर आते ही उनके इलाके में जश्न की लहर दौड़ गई और आसपास के लोगों ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने बताया कि वह अपनी इस जीत की रकम को अपने दोनों बेटों और अपने डेरा में बांटना चाहते हैं।

लॉटरी जीतने के बाद महंत द्वारका दास ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैं पिछले 35-40 सालों से लॉटरी खरीद रहा हूं।” उन्होंने राशि के खर्च के बारे में कहा, “मैं जीत की रकम अपने दोनों बेटों और अपने डेरा में बांट दूंगा।” वहीं महंत द्वारका दास के बेटे नरेंद्र कुमार शर्मा ने लॉटरी जीतने के बाद कहा, “मेरे पिता ने मेरे भतीजे को लॉटरी टिकट खरीदने के लिए पैसे दिए। अब उन्होंने इसे जीता और हम खुशी महसूस कर रहे हैं।”

लोहड़ी मकर सक्रांति बम्पर लॉटरी में मिली जीत

दरअसल, महंत द्वारका दास ने लोहड़ी पर 5 करोड़ रुपए की ईनामी राशि वाली लोहड़ी मकर सक्रांति बम्पर लॉटरी खरीदी थी। उन्होंने जीरकपुर से बम्पर लॉटरी का टिकट खरीदा और कर कटौती के बाद उन्हें करीब 3.5 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। सहायक लॉटरी निदेशक करम सिंह ने कहा, पंजाब राज्य लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर लॉटरी 2023 के परिणाम 16 जनवरी को घोषित किए गए। उन्होंने (द्वारका दास) ने 5 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार जीत लिया है। निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद 30 फीसदी टैक्स काटकर शेष राशि उन्हें दे दी जाएगी।

Leave a comment