मंदाना करीमी और नरगिस फाखरी में छिड़ी जंग

मंदाना करीमी और नरगिस फाखरी में छिड़ी जंग

बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज के बीच कैट फाइट कोई नई बात नहीं है। अक्सर हीरोइनों के तेवरों की वजह से टकराहट की स्थिति पैदा होती है। ताजा मामला मंदाना करीमी और नरगिस फाखरी का है। खबर है कि एक आइटम सॉन्ग को लेकर दोनों के बीच तनातनी चल रही है। नरगिस फाखरी फिल्म अजहर में इमरान हाशमी के साथ दिखाई देंगी और फिल्म में 1989 की हिट फिल्म त्रिदेव के सुपरहिट गाने ओए ओए में भी नजर आएंगी।

इस गाने में नरगिस फाखरी और एक दूसरी एक्ट्रेस नजर आएगी। खबर आ रही है कि शॉर्टलिस्ट की गई हीरोइनों में मंदाना करीमी का भी नाम था। कहा जा रहा है कि फाखरी को मंदाना के नाम को लेकर आपत्ति थी। सूत्रों की मानें तो वह किसी जाने माने चेहरे को इसका हिस्सा नहीं बनाना चाहती थी। नरगिस फिल्म में संगीता बिजलानी का किरदार निभा रही है। एक बात तो है हीरोइनों की कैट फाइट हमेशा एंटरटेनिंग होती है।

 

Leave a comment