
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी इनदिनों अपनी आगामी फिल्म वन नाइट स्टैंतड का प्रमोशन कर रही है। हाल ही में फिल्मट के प्रमोशन के दौरान अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई। सनी लियोनी ने अपने बोल्डट अंदाज से फैंस को हैरान किया है लेकिन उनके इस अंदाज ने भी दर्शकों को हैरान किया। वे अपने पति डेनियल वेबर से लिपटकर खूब रोई। दरअसल सनी लियोनी अपनी पांचवी मैरिज एनिवर्सरी पर भावुक हो गई थी। वे अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए बेंगलुरु में थी जहां उन्होंअने होटल में ही केक काटा और एकदूसरे को फूलों की माला भी पहनाई। इस दौरान सनी लियोनी बेहद भावुक हो गई और डेनियल से लिपटकर रोने लगी। उन्होंहने इस मूमेंट को इंस्टासग्राम पर शेयर किया है।

Leave a comment