
आयशा टाकिया का जन्म 10 अप्रैल 1986 को मुम्बई (महाराष्ट्र) में हुआ था। बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्म टार्जन द वन्डर कार से की। इनके पिता निशित एक गुजराती हैं और माता फरीदा आधी महाराष्ट्रन और आधी ब्रिटिश है। आयशा ने सेंट एंथोनी हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। आयशा टाकिया अपने फिगर को लेकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए आयशा ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म टारजर द वन्डर कार से की जो 2004 में आई थी। इनकी पहली ही फिल्म ने अच्छी-खासी सफलता हांसिल की और बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म से एन्ट्री करने के साथ बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली। आयशा को उनकी पहली फिल्म के लिए ही उन्हे 2004 का फिल्मफेयर प्रथम अभिनय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
इसके बाद फिल्म डोर में एक युवा विधवा का पात्र के लिए भी उन्हे काफी सराहना दी गई और सबसे ज्यादा कामयाबी आयशा को उनकी फिल्म वांटेड से मिली। आयशा सामान्य रूप से मीडिया और विशेष रूप से ट्विटर पर भी बहुत सक्रिय रहीं है और वन्य जीवन के संरक्षण के समर्थन में शामिल रहीं है। उन्होंने 2009 में बिजनेसमैन फरहान आजमी से शादी कर फिल्मों को अलविदा कह दिया।
आयशा टाकिया उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने सिलिकॉन इम्प्लांट कर अपने ब्रेस्ट साइज को बढ़ाया है। जब आयशा ने डेब्यू किया था, तब की फोटो और अभी की फोटो देखकर ये साफ पता चलता है कि सर्जरी के जरिए उनके ब्रेस्ट साइज बढ़ाया है। हालांकि, कभी भी उन्होंने सर्जरी की बात नहीं मानी है।
Leave a comment