
सनी लियोन की फिल्म वन नाइट स्टैंड का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सनी के वही तेवर नजर आ रहे हैं जो हर फिल्म में दिखते है। फिल्म में एक रात के सेक्स के टॉपिक को दिखाया गया है कि किस तरह एक रात के संबंध जिंदगी को बदलकर रख देते है। फिल्म में सनी लियोन तनुज विरवाणी के साथ नजर आ रही है। तनुज मशहूर अदाकारा रति अग्निहोत्री के बेटे है। फिल्म में सनी लियोन औरत की मर्जी की बात कर रही है, और पुरष सत्ता के खिलाफ आवाज बुलंद करती नजर आ रही है। फिल्म का फोकस पूरी तरह से सनी लियोन पर है, और उनके बोल्ड अंदाज को ट्रेलर में फिल्म की डायरेक्टर जैस्मीन मोजेज डीसूजा ने बखूबी भुनाया भी है। फिल्म को 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

Leave a comment