
मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी ने टेलीविजन दुनिया की मशहूर कलाकार प्रत्यूषा की कथित खुदकुशी को मूखर्तापूर्ण बताया। इतना ही नहीं हेमा ने ट्वीट कर लिखा कि दुनिया संघर्ष करने वालों की सराहना करती है, हारने वालों की नहीं जो अपनी जान ले लेते हैं। इतनी बड़ी अभिनेत्री द्वारा इस तरह का बयान वाकई असंवेदनशील है, हालांकि जो उन्होंने कहा वह सही है कि हमे अपने जीवन से इतनी जल्दी हार नहीं मानना चाहिए। प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या के बाद सैकड़ों प्रतिक्रियाएं आईं। फिर वो चाहे टीवी इंडस्ट्री की हो या बॉलीवुड हर तरफ से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आईं और सभी ने उस पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वजह जो भी हो आत्महत्या जैसे कदम नहीं उठाने चाहिए। लेकिन हेमा मालिनी को दुख के इस समय में इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए क्योंकि अपनी बेटी खो चुके प्रत्यूषा के माता-पिता को सहारे की जरुरत है ज्ञान की नहीं।
एक अप्रैल को बालिका वधू स्टार अपने घर में मृत पायी गयी थी और संदेह है कि अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से रिश्तों में तनाव को लेकर उन्होंने खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों ने इस घटना पर शौक व्यक्त किया लेकिन मथुरा की यह सांसद मुश्किल की इस घड़ी में भी ज्ञान देने से नहीं चुकी। हेमा मालिनी के ट्वीट से प्रत्युषा की दोस्त काम्या पंजाबी को ठेस पहुंची। वह हेमा मालिनी पर बुरी तरह से भड़क उठीं। काम्या ने कहा कि कौन हैं इस तरह की बात करने वाली। हेमा के इस ट्वीट के बारे में जब प्रत्युषा की दोस्त काम्या पंजाबी से पूछा गया, तब काम्या ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कौन हैं ये इस तरह की बात करने वाली। क्या कभी उनकी कोई दोस्त पंखे से लटकी है। अगर लटकी है तब वो बात करें। किसी के बारे में कुछ कह देना बहुत आसान होता है।
Leave a comment