बेफिक्र में हिपहॉप और टैंगो करते नजर आएंगे रणवीर , जमकर बहा रहे है पसीना

बेफिक्र में हिपहॉप और टैंगो करते नजर आएंगे रणवीर , जमकर बहा रहे है पसीना

अभिनेता रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म बेफिक्र के लिए हिपहॉप और टैंगो जैसे डान्स सीख रहे हैं। रणवीर ने कहा कि यह हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्म है। कोई कल्पना नहीं कर सकता कि हल्के फुल्के रोमांस के लिए कितनी तैयारी हो रही है लेकिन ऐसा ही है। अभिनेता ने कहा कि हिपहॉप और टैंगो जैसे कई डान्स मैं थोड़े बहुत सीख रहा हूं। इस फिल्म में मैं अपना डांस दिखाना चाह रहा हूं इसलिए देखते हैं। अभ्यास में मैं घंटों लगाता हूं।

बेफिक्र का निर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं और इसमं  30 वर्षीय रणवीर, वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इस बीच, बाजीराव मस्तानी के अभिनेता आईपीएल के आगामी सत्र के उद्घाटन समारोह में भी प्रस्तुति देंगे। रणवीर ने कहा, आईपीएल की शुरुआत 8 अप्रैल को हो रही है और यह शानदार शो होगा। इस साल मैंने लगभग सभी अवॉर्ड समारोहों में प्रस्तुति दी है। मुझे लाइव परफॉर्मेन्स देना पसंद है, इसमें आप उर्जावान महसूस करते हैं।

 

Leave a comment