
एक्टर अभिषेक बच्चन के फैन क्लब ने आराध्या और ऐश्वर्या की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है। जिसमें ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ फुर्सत के पल बिता रही है। इस तस्वीर में आराध्या उन्हें किस करती भी नजर आ रही है। हाल ही में ऐश्वर्या एक अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल हुई। जहां उन्होंने आराध्या के साथ अपना समय बिताने की खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मेरी बेटी मेरे जीवन का अनोखा तोहफा है। बी-टाउन में सब जानते है ऐश चाहे कितना बिजी हो लेकिन अपनी बेटी को स्कूल छोडऩा और उसे लेकर आना कभी नहीं भूलती। वहीं आराध्या भी अपनी मां का पूरा ध्यान रखती है।
बता दें इन दिनों ऐश अपनी आगामी फिल्म सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल में बिजी है। ऐश्वर्या जल्द उमंग कुमार की निर्देशित फिल्म सरबजीत में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी।

Leave a comment