
टीवी एक्टर अमर उपाध्याय स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले चर्चित धारावाहिक साथ निभाना साथिया का साथ छोड़ने वाले हैं। अमर इस धारावाहिक में धरम नामक व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं। अमर ने एक बयान में बताया, इस शो में मेरा किरदार समाप्ति की राह पर है। यह दुख की बात है, क्योंकि मुझे लगता है कि दर्शक अब मीरा (तान्या शर्मा) और धर्म की जोड़ी को पसंद करने लगे थे। यह खबर हालांकि अमर के लिए काफी चौंकाने वाली थी। उन्होंने बताया, शुरुआत में मेरा ख्याल था कि निर्माता इन दोनों किरदारों में अधिक रोचकता भरेंगे। इस खबर को सुनने के बाद मुझे हैरानी हुई, लेकिन यह ठीक है। मुझे निर्माताओं पर विश्वास है कि वह जो भी करेंगे वह कहानी के अनुसार ही होगा। इस धारावाहिक में वापसी के सवाल पर अमर ने बताया, मुझे नहीं पता कि इस शो में मेरा किरदार वापस लाया जाएगा। शूटिंग के भारी भरकम शेड्यूल से मेरा स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है। इसलिए फिलहाल मैं पर्याप्त आराम पर ध्यान दूंगा।

Leave a comment