
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का कहना है कि वह फिल्म दम लगा के हईशा के सीक्वल में आयुष्मान खुराना के वजन बढ़ाने पर ही उनके साथ काम करेंगी। यह फिल्म राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेषठ हिंदी फिल्म पुरस्कार के लिए चयनित हुई। भूमि का कहना है कि वह एक शर्त पर फिल्म के सीक्वल के लिए तैयार होंगी। भूमि ने कहा कि उनकी शर्त है कि जब आयुष्मान वजन बढ़ाएंगे, तब वह इसके सीक्वल में काम करेंगी। भूमि ने कहा कि उन्हें इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की उम्मीद नहीं थी। भूमि ने कहा, जब हमने यह खबर सुनी तो शरत सर और मैं भावुक हो गए। मेरी आंखों में आंसू थे। हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें यह सम्मान मिलेगा। पहली फिल्म होने की वजह से यह फिल्म मेरे लिए खास है। भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत पिछले साल प्रदर्शित फिल्म दम लगा के हईशा से की थी। इस फिल्म के लिए भूमि ने 30 किलोग्राम वजन बढ़ाया था। शरत कटारिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भूमि के अपोजिट आयुष्मान खुराना ने काम किया था।

Leave a comment