
बॉलीवुड की सुपरहिट म्यूमजिकल फिल्मप तुम बिन तो सभी को याद होगी। आज भी फिल्मय के गाने लोगों के बीच खासे लोकप्रिय हैं। फिल्म् और फिल्मल के किरदारों को दर्शकों ने भी बहुत पसंद किया। वहीं अब फिल्म की लोकप्रियता को देखकर इसका सीक्वकल बनाने की चर्चा सामने आ गई है। अब इतनी लोकप्रिय फिल्म। के सीक्व्ल की बात हो तो इसके पसंदीदा किरदारों को लेकर दर्शकों के मन में सवाल उठना तो लाजमी ही है। वहीं फिल्मो के सीक्वलल के साथ-साथ इसके नए स्टाहर कास्ट का भी खुलासा कर दिया गया है। फिल्मठ के सीक्वसल को लेकर इसकी कास्टिंग हो चुकी है। आने वाली इस फिल्मा तुम बिन 2 में बतौर एक्ट्रे स नेहा शर्मा नजर आने वाली है। याद दिला दें कि नेहा शर्मा फिल्म यंगिस्तान और क्या सुपर कूल हैं हम में नजर आ चुकी हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि नेहा के साथ फिल्म में बतौर एक्टपर कौन नजर आने वाला है। इस क्रम में बताया गया है कि बतौर एक्टनर मुख्य किरदार में आदित्य सील और आशिम गुलाटी नजर आने वाले है। फिल्मि के इन किरदारों को लेकर दर्शकों में भी काफी उत्सुहकता है। इन किरदारों से भी दर्शकों को उतनी ही उम्मींीद है जितनी तुम बिन के पिछले किरदारों ने पूरी की थी। गौरतलब है कि फिल्मै तुम बिन का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था। फिल्म तुम बिन 2 का निर्देशन भी वही करने वाले हैं। फिल्म में अंकित तिवारी पूरी तरह से एक म्यूजिक कम्पोजर के रूप में नजर आएंगे। फिल्म के गानों को मनोज मुंतशिर और शकील आजमी ने लिखा है, जिन्हे अपने सुरों से संवारेंगे अंकित तिवारी।
Leave a comment