
छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के अप्रैल में शुरू होने वाले नए शो की तैयारियां तेज हो गई है। द कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड में मेहमान की भूमिका में बॉलीवुड के बादशाह किंगखान शाहरुख खान पहुंचेंगे। उन्होंने बीते दिनों इसकी शूटिंग में भी हिस्सा लिया। गौरतलब है कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल नामक शो से देश-विदेश में पहचान कमाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा का यह शो जनवरी में बंद हो चुका है। अब 23 अप्रैल से सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर द कपिल शर्मा नामक नए कॉमेडी शो का प्रसारण किया जाएगा। इस शो के पहले एपिसोड में बतौर मेहमान शाहरुख खान आएंगे। इसके लिए शाहरुख खान ने मुंबई में कपिल शर्मा के साथ इस शो के प्रोमो की शूटिंग भी की। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
द कपिल शर्मा का पहला शो दिल्ली स्थित सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में हुए लाइव कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग होगी। इस कार्यक्रम में शाहरुख खान के साथ ही बॉलीवुड कलाकार अर्जुन कपूर और करीना कपूर भी मौजूद रहेंगी। कपिल के साथ हुई शूटिंग के बाद शाहरुख खान ने इसके विजुअल्स भी देखे। इसके अलावा करीना-अर्जुन ने भी इस शो के प्रोमो के लिए शूटिंग की।

Leave a comment