
बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म रईस का भाग बनने के लिए हीरोइन सनी लियोन ने यह कहा है कि वह इसे लेकर बेहद ही उत्साहित हैं। सनी रईस में एक आइटम नंबर करती हुई दिखाई देंगी। इस तरह यह फिल्म ईद पर जारी होनी है।
इस प्रकार सनी ने बीते मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि, शाहरुख खान, राहुल ढोलकिया तथा रितेश सिधवानी संग रईस के 100वें दिन का भाग बनने के लिए प्रसन्न हूं। यह पूर्व दफा है जब सनी किंग खान संग स्टेज शेयर करती हुई दिखाई देंगी। उन्हें अंतिम दफा डायरेक्टर मिलाप जावेरी की फिल्म मस्तीजादे में देखा गया था। इस तरह रईस में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एवं पाक हीरोइन माहिरा खान भी हैं।

Leave a comment