नाखून रंगने में सोनाक्षी ने बनाया अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड

नाखून रंगने में सोनाक्षी ने बनाया अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉडर्स का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने कई महिलाओं के साथ मिलकर रिकॉर्ड बनाने के मकसद से एक ही वक्त पर सबसे ज्यादा लोगों द्वारा अपने नाखून रंगने की पहल में हिस्सा लिया था। सोनाक्षी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उन्होंने यह कलर कॉस्मेटिक निर्माता इंग्लोट और इसकी भारतीय साझेदार मेजर ब्रांडस के साथ मिलकर किया था।

अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, महिला दिवस पर मैं इस अनूठी पहल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉडर्स का खिताब हासिल करना सच में सरहानीय है। कार्यक्रम में 1,328 महिलाओं ने एक ही वक्त पर अपने नाखून रंगे थे।

 

Leave a comment