
भोजपुरी के स्टार गायक एवं अभिनेता पवन सिंह की अगली फिल्म सरकार राज की शूटिंग हो रही है। शूटिंग के लिए अभिनेता लखनऊ से सड़क मार्ग से बस्ती जा रहे थे तभी रास्ते में उनके साथ लूट की गई और उन्हें अगवा करने का प्रयास किया गया। पवन सिंह ने गोरखपुर पहुंचकर पुलिस के साथ ही मीडिया को घटना की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पवन का कहना है कि लखनऊ एयरपोर्ट से बस्ती जाते हुए रास्ते में ड्राइवर ने गाड़ी हाइवे से संकरी रोड पर उतार दी।
इस बीच, ड्राइवर के साथ बैठे आदमी ने बंदूक की नोंक पर पवन के मेकअप मैन का मोबाइल छीन लिया। एक जगह भीड़ की वजह से गाड़ी की स्पीड कम हुई तो वह गेट खोलकर कूद गए। लोगों ने उन्हें पहचान लिया। लेकिन किडनैपर्स वहां से भाग गए।पवन के मुताबिक वे लिफ्ट लेकर अपने मामा के घर गोरखपुर पहुंचे। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पवन को कौन लोग किडनैप करना चाहते थे और उनका मकसद क्या था। आपको बता दें कि पवन सिंह की पत्नी नीलम ने कुछ महीनों पहले मुंबई स्थित अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली। पवन सिंह बिहार के आरा के रहने वाले है। इन्होंने भोजपुरी में कई सारी हिट फिल्में दी हैं। पवन सिंह अपनी सुरीली आवाज के चलते करोड़ों भोजपुरिया लोगों की पसंद हैं।
Leave a comment