
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बुडापेस्ट के लिए रवाना हो गई है। सोनाक्षी हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में अपनी अपकमिंग फिल्म फोर्स 2 की लगभग 2 महीने तक शूटिंग करेंगी। इस फिल्म में सोनाक्षी एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में सोनाक्षी कुछ एक्शन सीन भी करेंगी। सोनाक्षी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बुडापेस्ट जाने की जानकारी दी। उन्होंने ट्विट किया। अभिनय देव की फोर्स 2 साल 2011 में आई फिल्म फोर्स का सीक्वल है। सोनाक्षी इसमें जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आएंगी। फोर्स 2 के निर्माता विपुल शाह है।
एक्शन थ्रिलर फिल्म फोर्स में जॉन और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी नजर आई थी। जॉन अब्राहम इसमें एसीपी यशवर्धन के किरदार में थे। इसलिए फोर्स 2 में भी जॉन एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ सकते है। इधर सोनाक्षी ने कुछ समय पहले ही फिल्म अकीरा की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में फाइट सीन्स के लिए सोनाक्षी को बकायदा प्रशिक्षण लेना पड़ा था। अब ये प्रशिक्षण सोनाक्षी के फिल्म फोर्स 2 में भी जरूर काम आएगा।

Leave a comment