यश जौहर को याद कर भावुक हुए शाहरुख

यश जौहर को याद कर भावुक हुए शाहरुख

सुपस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह निर्देशक यश जौहर को याद कर रहे हैं और वह उन्हें बहुत पंसद करते है। निर्देशक यश जौहर के बेटे करण जौहर ने मंगलवार को अपने दिवंगत पिता के साथ शाहरुख खान की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में 1998 की फिल्म डुप्लीकेट की एक प्रेस कांफ्रेंस में दोनों एक-दूसरे के हाथ पकड़े हुए है। वहीं बॉलीवुड बादशाह ने तस्वीर पर दोबारा ट्वीट कर लिखा, मैं उन दोस्तों को कितना याद करता हूं जो दूर चले गए। टॉम अंकल को प्यार और मिस यू। सीने में संक्रमण के बाद जून 2004 को यश जौहर का निधन हो गया। उनकी मौत के बाद उनके बेटे करण ने धर्मा प्रोडक्शंस का कार्यभार संभाल लिया। शाहरुख और करण की काफी गहरी दोस्ती है, उन्होंने कई फिल्मों जैसे कुछ कुछ होता है और कभी अलविदा ना कहना में साथ काम किया है। आखिरी बार अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी ने 2010 में फिल्म माई नेम इज खान में काम किया। 

Leave a comment