4 दिन में फैंटम ने कमाए 37.58 करोड़ रुपये

4 दिन में फैंटम ने कमाए 37.58 करोड़ रुपये

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान व अभिनेत्रा कैटरीना की हालिया रिलीज फिल्म फैंटम की सोमवार तक की कमाई 37.58 करोड़ रूपये दर्ज की गई है। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म को वल्र्डवाइड 2600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया है कि फैंटम ने 4 दिन में 37.58 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म की कमाई पहले दिन तो सुस्त रही लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने शानदार कमाई की है। देश के भीतर पहले ही दिन फैंटम ने 8.45 करोड़, दूसरे दिन 12.75 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 11.94 करोड़ और चौथे दिन यानि सोमवार को 4.40 करोड़ की कमाई की। एक्शन थ्रिलर फिल्म वैश्विक आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म उपन्यास मुंबई एवेंजर्स पर आधारित है। फिल्म मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले पर आधारित है।

निर्देशक कबीर ख़ान की फिल्म फ़ैंटम का सार यही है कि अगर कुछ लोग हमारे देश में घुसकर आतंक मचा सकते हैं तो हमारे देश का सिपाही उनके देश में घुसकर इंसाफ़ क्यों नहीं दिला सकताअगर अमेरिका पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को ख़त्म कर सकता है, तो भारत पाकिस्तान में जाकर वैसी कार्रवाई क्यों नहीं कर सकता? इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है।

  

Leave a comment