पवनदीप राजन बने द वॉयस इंडिया के विजेता

पवनदीप राजन बने द वॉयस इंडिया के विजेता

एण्ड टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो द वॉयस इंडिया में शान की टीम के पवनदीप विजेता बने हैं। पिछले 13 हफ्तों से चल रहे सिंगिंग रिएलिटी शो द वॉइस इंडिया में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं राजन ने तीन अन्य आखिरी प्रतिभागियों को मात दी, जिन टीमों के कोच सुनिधि चौहान, मीका और हिमेश रेशमिया थे। हिमेश रेशमिया की टीम के दीपेश दूसरे, मीका सिंह की टीम की परंपरा ठाकुर तीसरे और सुनिधि चौहान की टीम के ऋषभ चौथे नंबर पर रहे। पवनदीप को पुरस्कार के रूप में 50 लाख रुपये और एक मारुति अल्टो के 10 मिली। इस प्रतियोगिता में शुरू में 102 प्रतिभागी थे और यह तीन महीने तक चली।

 

Leave a comment