प्यार का पंचनामा 2 16 अक्टूबर को होगी रिलीज

प्यार का पंचनामा 2 16 अक्टूबर को होगी रिलीज

वर्ष 2011 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा युवा लडक़े-लड़कियों की लोकप्रिय फिल्म बन गई थी। प्यार का पंचनामा फिल्म की कास्ट और डॉयलोग्स ने धमाल मचा दिया था। निर्देशकार लव रंजन इस फिल्म का सीक्वल भी आने की तैयारी की जा रही है। प्यार का पंचनामा 2 फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है और ये उम्मीद की जा रही है कि पिछली फिल्म की तरह इस में भी वहीं ट्विस्ट एंड टर्न्स होंगे। फिल्म में कार्तिक आर्यन और नुसरत बरूचा की जोड़ी दिखेगी, लेकिन बाकी सारे कास्ट अलग होगी। 

प्यार का पंचनामा में सबसे पॉपुलर चीज थी वह कार्तिक यानि की रजत का बोला हुआ 6 मिनट लम्बा डॉयलोग था। सब ने इस डॉयलोग को एक बार नहीं बल्कि कई बार सुना होगा। सूत्रों की माने तो सीक्वल में भी कुछ ऐसा ही होगा। इसमें कार्तिक 12 मिनट लंबा डायलॉग बोलेंगे। फिल्म 16 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।

 

Leave a comment