
सुपरस्टार सलमान खान अक्किनेनी नागार्जुन के बेटे अखिल की पहली फिल्म अखिल का टीजर शनिवार को जारी किया। सलमान ने ट्वीट कर फिल्म का टीजर शेयर किया। सलमान ने लिखा, हैपी बर्थडे नागार्जुन और अखिल को फिल्म के लिए शुभकामनाए। फिल्म की यूनिट के एक सूत्र ने बताया कि जब सलमान पिछले सप्ताह चिरंजीवी के 60वें जन्मदिन पर पहुंचे थे, तब नागार्जुन ने टीजर जारी करने का अनुरोध किया था और वह दोस्ती की खातिर तुरंत सहमत हो गए। टीजर शाम छह बजे जारी किया जाएगा। निर्माता ने अन्य दो लोकप्रिय हस्तियों के नामों का अभी खुलासा नहीं किया है। वी.वी. विनायक द्वारा निर्देशित यह फिल्म अखिल की पहली फिल्म है। नितिन रेड्डी द्वारा निर्मित फिल्म अखिल का संगीत अनूप रुबेंस और एस.एस. थमन ने दिया है।

Leave a comment