
सुनील शेट्टी की बेटी अभिनेत्री आथिया शेट्टी का कहना है कि वह सुपरस्टार शाहरूख खान की बहुत बड़ी प्रशंसक है। गौरतलब है कि सलमान खान हीरो फिल्म की रीमेक से आथिया को बॉलीवुड में लॉन्चर कर रहे है। अभिनेता की बेटी होने के नाते आथिया को बॉलीवुड के स्टार्स से मिलने के मौके भी मिले है। आथिया ने बताया, वे सभी सुपरस्टार है। मुझे मैं हूं ना के सेट पर शाहरूख खान सर से हुई मुलाकात याद है, मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हू। अभिनेत्री का कहना है, वह बहुत अच्छे व्यक्ति है। उन्होंने मुझे पूरा सेट दिखाया..बहुत मजा आया..ऐसी याद है जिसे हमेशा संजो कर रखूंगी। ऐसे वक्त में जब सभी अभिनेत्रियां तीनों खान के साथ बड़े पर्दे पर काम करने की इच्छा रखती है, आथिया भी चाहती हैं कि उन्हें भी यह मौका मिले।
उनका कहना है, मुझे नहीं पता कि उनके साथ काम करने का मौका कब मिलेगा, लेकिन जब भी अवसर आएगा, मैं जरूर करूंगी। यदि मुझे मौका मिलता है (खान के साथ रोमांस करने का), तो क्यों ना करू। आथिया अपने पिता के साथ फिल्में करने को भी तैयार है।

Leave a comment