
बॉलीवुड में अपने खतरनाक स्टंट की वजह से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में शूटिंग के वक्त बाल-बाल बच गए। अपकमिंग फिल्म सिंह इज ब्लिंग के लिए अक्षय टुंग-टुंग बाजे गाना शूट कर रहे थे। फायर रिंग से कूदने के दौरान यह हादसा हुआ। खुद अक्षय ने हादसे का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। अक्षय अपनी फिल्मों के स्टंट खुद करना पसंद करते है। वही, अक्षय की सास डिम्पल कपाड़िया भी एक और मूवी वेलकम बैक की दुबई में शूटिंग के दौरान गिरने से जख्मी हो गई।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के दौरान गाने टुंग-टुंग में अक्षय को फायर रिंग से कूदना था। रिहर्सल के दौरान अक्षय ने कई बार इस स्टंट को बखूबी किया। लेकिन फाइनल टेक के दौरान रिंग से कूदते वक्त उनका पैर गोले में फंस गया। वे गिर गए। जमीन पर गिरते ही फायर रिंग से उनकी पीठ और पैर पर आग लग गई। ग्रेजिंग गोट पिक्चर्स की टीम ने वीडियो यू-ट्यूब पर भी पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करने वाली टीम फिल्म में प्रोडक्शन का काम भी संभाल रही है। सिंह इज ब्लिंग को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे है। यह मूवी 2 अक्टूबर को रिलीज होनी है। इसमें एमी जैक्सन और के. के. मेनन भी है।
हाल ही में एक्ट्रेस डिम्पल कपाड़िया अपकमिंग मूवी वेलकम बैक के क्लाइमैक्स की दुबई में शूटिंग कर रही थी। दुबई के मरघम रेगिस्तान में एक सीन फिल्माया जा रहा था। सभी लोगों को रेत पर दौड़ना था। जब डिम्पल ने दौड़ना शुरू किया तो उनका पैर लहंगे में फंस गया। वे गिर पड़ी। शूटिंग रोककर सभी उनके पास पहुंचे। डिम्पल को चेहरे पर हल्की चोटें आईं। सेट पर डॉक्टर को भी बुलाया गया। फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि तीन घंटे तक शूटिंग रोककर रखी गई। बाद में डिम्पल ने ही सीन शूट किया। वेलकम बैक 4 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें डिम्पल के अलावा जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, श्रुति हासन, नाना पाटेकर और परेश रावल भी है।
Leave a comment