जज्बा के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में दिखीं ऐश्वर्या, इरफान भी आए नजर

जज्बा के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में दिखीं ऐश्वर्या, इरफान भी आए नजर

ऐश्वर्या राय बच्चन और इरफान खान स्टारर फिल्म जज्बा का ट्रेलर मंगलवार को मुंबई में लॉन्च किया गया। इस मौके पर ऐश ने फिल्म और लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। इस दौरान इरफान खान ने इस फिल्म को करने के पीछे का कारण बताया। उनकी मानें तो उन्होंने यह फिल्म ऐश्वर्या के कारण की है। वे कहते है, मैं ऐश्वर्या को और जानना चाहता था और इस अनुभव को मैंने खूब एन्जॉय किया। इससे ज्यादा मजेदार कुछ नहीं हो सकता कि एक मां फिल्म भी कर रही है और अपने बच्चे का ख्याल भी रख रही है। ऐश्वर्या ने इवेंट में क्या-क्या कहा, डालते हैं एक नजर...

मुझे फिल्मों से दूरी महसूस नहीं हुई, वक्त बहुत तेजी से निकल गया। एक वर्किंग मां होने के नाते मैंने यह कभी नहीं सोचा कि यह मेरी कमबैक फिल्म है। इस फिल्म को मैंने महिला प्रधान सोचकर नहीं चुना। हम तो बस दर्शकों के सामने एक कहानी रख रहे हैं। मैं पहली बार एक वकील का रोल प्ले कर रही हूं और मुझे यह सीखने में वक्त लगा कि एक लॉयर कैसे काम करता है, कैसे सोचता है आदि। हमने एक बॉलीवुड फिल्म के कोर्टरूम से प्रेरणा ली, लेकिन संजय गुप्ता ने इसे और भी रियल बनाया। मैं फिल्म मेकिंग की प्रोसेस को एन्जॉय करती हूं और रिस्पॉन्स पर ध्यान नहीं देती। हमने फिल्म बना ली है और उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे। फिल्म की रिलीज को लेकर मैं बिल्कुल भी नर्वस नहीं हू।

एक कमिटेड मदर और प्रोफेशनल होने के कारण मैं फिल्म नहीं कर रही थी। जब मैं इस फिल्म के लिए तैयार हुई तो जानती थी कि मुझे हर चीज बैलेंस करनी है। संजय ने मुझे इस फिल्म के लिए 6-8 महीने से कॉल कर रहे थे। हालांकि, इसके बनने के बाद मैं खुश हूं। यह कोई नई चीज नहीं है, काफी लंबे समय से यह चला आ रहा है। पा (अमिताभ बच्चन) भी गाते है।

 

Leave a comment