दिलवाले के सेट पर शाहरुख ने ली अभिनेत्री तनुजा के संग सेल्फी

दिलवाले के सेट पर शाहरुख ने ली अभिनेत्री तनुजा के संग सेल्फी

बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों आइसलैंड में अपनी आने वाली फिल्म दिलवाले की शूटिंग कर रहे है। अभिनेता शाहरूख व अभिनेत्री काजोल आइसलैंड में फिल्म के एक गाने की शूटिंग कर रहे है। फिल्म के सेट पर उनके साथ अभिनेत्री काजोल की मां तनुजा भी मौजूद है।हाल ही में शाहरूख ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर उनकी व अभिनेत्री तनुजा की एक सेल्फी शेयर की है। तनुजा आंटी के साथ सेल्फी लेने को लेकर किंग खान ने बताया कि वो उनके पिता की फेवरेट एक्ट्रेस थी। उन दिनों जब वो छोटे हुआ करते थे तब अपने पिता से सुनते थे कि तनुजा उनकी सबसे पसंदीदा अदाकारा है। उनकी फल्मिों को वो जरूर देखते थे। उन्होंने बताया कि फिल्म ज्वैल थीफ उनके पिता की फेवरेट फिल्म हुआ करती थी।

इसको लेकर शाहरुख ने ट्विट भी किया है कि उनके पिता की पसंदीदा एक्ट्रेस तनुजा आंटी के साथ। इतना ही नहीं इसके साथ ही उन्होंने आइसलैंड में अपने पहले दिन के अनुभव को भी साझा किया है। उन्हें वहां की लोकेशन काफी पसंद आई है। 

यहां उनके साथ फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी, एक्ट्रेस काजोल, मां तनुजा और अन्य पूरा क्रू मौजूद था। काजोल एक लंबे अर्से बाद शाहरुख के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। इससे पहले दोनों की साथ में आखिरी फिल्म थी माई नेम इज खान। फिल्म दिलवाले क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है।

 

Leave a comment