खरना के महाप्रसाद ग्रहण करने के साथ ही शुरू होगा 36 घंटों का निर्जला उपवास

खरना के महाप्रसाद ग्रहण करने के साथ ही शुरू होगा 36 घंटों का निर्जला उपवास

पटना:  बिहार सहित देश दुनिया में मनाए जा रहे महा पर्व छठ का आज दूसरा दिन है जिसमें छठ व्रतियों द्वारा खरना के महाप्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटों का निर्जला उपवास शुरू होगा, इससे पहले दिनभर शुद्धता और स्वच्छता को ध्यान में रखकर जारी रहा खरना महाप्रसाद बनाने का सिलसिला।

आज लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना पूजा का विधान है जिसमें महिलाएं शुद्ध आटे से बनी हुई रोटियां और गुड़ के बने हुए खीर का भगवान भास्कर को भोग लगाती हैं, जिसके बाद परिवार के सदस्य सहित आस-पड़ोस के लोग उसे महाप्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं,

खरना पूजा को लेकर छठव्रतियों द्वारा सुबह से ही प्रसाद बनाने में जुट गई थी, जिसमें आज मुख्य रूप से खीर पूरी भी लगी हुई रोटियां छठ व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को भोग लगाने के लिए बनाया गया, जिसे प्रसाद के तैयार हो जाने के बाद देर शाम खरना पूजा उपरांत प्रसाद ग्रहण करते हैं और फिर 36 घंटे का निर्जला उपवास छठ व्रती प्रारंभ हो जाता है।

Leave a comment