बगदाद में यूएस एंबेसी के बाहर 3 रॉकेट दागे

बगदाद में यूएस एंबेसी के बाहर 3 रॉकेट दागे

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के बाहर तीन रॉकेट दागने की खबर मिल रही है। हालांकि हमला किसने किया इस बात की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है।

बगदाद के अति सुरक्षित ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट दागे गये। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 12बजे ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेटों से हमला किया गया।

सूत्रों के अनुसार इस हमले में किसी के हताहत होने की तत्काल रिपोर्ट नहीं है। टाइग्रिस नदी पर स्थित इस ग्रीन जोन पर विद्रोही अक्सर मोटार्र और रॉकेटों से हमला करते रहे है।

पिछले दिनों हिजब्बुला विद्रोहियों द्वारा इराक में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमलों के बाद अमेरिका ने बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमला कर ईरान के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी और कुर्दिश विद्रोहियों के कमांडर को मार गिराया था।

Leave a comment