2 रूपये का सिक्का बना सकता है लखपति, बस करें ये काम

2 रूपये का सिक्का बना सकता है लखपति, बस करें ये काम

नई दिल्ली: ‘ओल्ड इज गोल्ड’ कहावत तो आप लोगों ने सुनी ही होगी। वहीं कई लोगों को आपने पुरानी चीजों को संभालकर रखने का शोक भी होता है, लेकिन कई बार इस शोक से आप लखपति भी बन सकते है। दरअसल पुराने समय की चीजों को देखा सभी की इच्छा होती है। देश-दुनिया में म्यूजियम भी इसलिए बनाए गए है जिससे आप पुरानी चीजों को देखे सके।

बता दें कि कुछ सालों पहले नोटबंदी हुई जिसमें कुछ नोटों को बंद किया गया। हालांकि, इसमें सिक्के शामिल नहीं थे, लेकिन सिक्कों मे बदलाव जरूर हुआ है। ऐसे में पुराने समय का 2 रूपये का सिक्का तो सभी लोगों ने देखा होगा। अगर आपके पास भी ये सिक्का है तो आप लखपति बन सकते है। 

दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पुराने और एंटीक सिक्कों-नोटों की सेल चलती रहती है, जिनके पास भी पुराने सिक्कों का कलेक्शन होता है वह अपने लॉगइन में तस्वीर और अनुमानित राशि के एक पोस्ट बनाकर डाल देते हैं। अगर किसी के पास 2 रुपए का पुराना सिक्का, जिस पर भारत का नक्शा बना हो और हिंदी में राष्ट्रीय एकता व इंग्लिश में National Integration मुद्रित है तो उसकी वैल्यू काफी बढ़ गई है।

क्विकर डॉट कॉम पर इस सिक्के को बेचने पर हजारों रुपये मिल सकते हैं। कई बार कुछ लोग तो लाख रुपये तक देने को तैयार होते हैं, लेकिन सिक्का यूनिक और पुराना होना चाहिए।अगर आपके पास भी ऐसा कोई पुराना सिक्का है तो ऐसे ई-कॉमर्स बेवसाइट पर जाकर साइन अप करिए और सिक्कों की तस्वीरों को अपलोड करें। आखिर में अपनी अनुमानित राशि दर्ज कर दें। जब भी कोई यूजर आपके सिक्के को खरीदना चाहेगा वह आपसे कॉन्टैक्ट कर लेगा।

Leave a comment