
Lawrence Bishnoi Encounter: 12 अक्टूबर को NCP नेता और पूर्व महाराष्ट्र मिनिस्टर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड की सारी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। इसी बीच करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसको करनी सेना की तरफ से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
इससे पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था। लॉरेंस बिश्नोई पर गोगामेड़ी की हत्या का आरोप लगाते हुए क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने यह ऐलान किया है।
राज शेखावत ने इनाम की घोषणा
गुजरात के रहने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने पर पुरस्कार की घोषणा करते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि'मुझे सिर्फ इतना पता है कि हमारे धरोहर, परम आदरणीय अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई द्वारा कराई गई थी।
जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उसे 1 करोड़, 11 लाख, 11 हजार, 111 रुपए का पुरस्कार करणी सेना द्वारा किया जाएगा। हमें और देशवासियों को भयभीत नहीं, भयमुक्त भारतवर्ष की आवश्यकता है।'
फायरिंग में हुई गोगामेड़ी की हत्या
आपको बता दें, 5 दिसंबर 2023 को राजस्थान के जयपुर में हमलावर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर मुलाकात के बहाने से आए और बातचीत के बीच अचानक फायरिंग करके उनकी हत्या कर दी थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी।
Leave a comment