Bigg Boss OTT 3: यूट्यूबर अरमान मलिक संग बिगड़ा पहली पत्नी पायल का रिश्ता! बोलीं- 'मैं तलाक लेना...'

Bigg Boss OTT 3: यूट्यूबर अरमान मलिक संग बिगड़ा पहली पत्नी पायल का रिश्ता! बोलीं- 'मैं तलाक लेना...'

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस के घर में पहुंचे थे। अरमान की पहली पत्नी इस घर में ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाईं और महज 2 हफ्ते बाद ही उन्हें घर से बेघर कर दिया गया। जबकि कृतिका और अरमान अब भी शो में बने हुए है। फिलहाल अरमान और कृतिका दोनों ही शो में काफी अच्छा खेल रहे है। वो हर दिन लोगों के एंटरटेनमेंटकर रहे है।

बता दें कि हाल ही में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट का ब्लॉग बनाने का टास्क दिया था। इस टास्क को पूरा करते हुए अरमान और कृतिका ने भी ब्लॉग बनाया, लेकिन दोनों में से किसी ने भी पायल का जिक्र इस ब्लॉग में नहीं किया। अब इसके बाद ये बात पायल को काफी ज्यादा खल रही है। जिसके बाद उन्होंने यूटयूब पर एक नया व्लॉग शेयर किया है। इसमें वो कह रही है कि सब लोग जो है, वो पॉजिटिव होते जा रहे है। पर अरमान और कृतिका अकेले ही व्लागिंग कर रहे है। एक बार भी व्लॉग में मेरा नाम नहीं लिया कि पायल भी होती, ये चीज मुझे काफी बुरी लगी। अब पायल की इस बात को सूनकर पता चल रहा है कि वो अरमान और कृतिका की इस हरकत से खुश नहीं है।

अरमान से तलाक लेंगी पायल ?

गौरतलब है कि हाल ही में अरमान और कृतिका को शो में रोमांटिक होते हुए भी देखा गया था। ट्रोलिंग से तंग आकर पायल ने अरमान से तलाक लेने की बात भी कही है। हालांकि वो ऐसा करेंगी या नहीं ये बात अरमान और कृतिका के घर बाने पर ही पता चल पाएगा। फिलहाल हाल के एक टास्क में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेने वाले यूट्यूबर अदनान शेख की पहले अरमान मलिक से लड़ाई हुई, फिर साई केतन से और अब लवकेश कटारिया से भी भिड़ गए है। दिन पर दिन ये बिग बॉस काफी ज्यादा दिलचस्प होते जा रहा है।

Leave a comment