यूपी पुलिस री-एग्जाम में फिर करना होगा आवेदन, जानें क्या होगी एप्लीकेशन फीस ?

यूपी पुलिस री-एग्जाम में फिर करना होगा आवेदन, जानें क्या होगी एप्लीकेशन फीस ?

UP Police Constable Re-Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षाकी पेपर लीक की खबरों के कारण उम्मीदवारों के विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। जिसके बाद कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने परीक्षा कैंसिल करने का फैसला लिया। इसके के बाद सूचना आयी है कि अगले 6 महीनों में फिर से एग्जाम आयोजित कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही इस बारे में सूचना प्रकाशित करेगा।

वेबसाइट पर बनी रहे नजर

जिस कैंडिडेट्स ने परीक्षादी है या फिर जो पहली बार परीक्षाके लिए अप्लाई करना वाले हैं वे इस वेबसाइट uppbpb.gov.in.पर नजर रखें। इस वेबसाइटआपको सही जानकारी मिलेगी। इसके अलावा सभी अपडेट पाने के लिए इसवेबसाइट पर जाएं।

क्या फिर से देनी होगी फीस

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किए जाने से पहले परीक्षासंबंधित जानकारी वेबसाइट पर आ जाएगी। इसके अलावा अप्लाई फिर से करना होगा या नहीं और फीस फिर से देनी होगी या नहीं इन सब की सूचना इसी वेबसाइट पर पायी जा सकती है। सामान्य जानकारी ये है कि दोबारा से एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। जो उम्मीदवार एक बार आवेदन कर चुके है उन्हें फिर से फीस नहीं भरनी होगी।जो पहली बार अप्लाई कर करेंगे उन्हें 400 रुपये फीस चुकानी होगी।

दोबारा अप्लाई करना होगा

परिक्षा के लिए फिर से आवेदन करना पड़ सकता है। ऐसा हो सकता है कि आपको पूरा प्रोसेस फॉलो न करना पड़े केवल रजिस्ट्रेशन नंबर और बाकी डिटेल डालकर आपका पुराना डाटा कलेक्ट कर लिया जाए औक थोड़े स्टेप में फिर से आवेदन पूरा किया जाए। ये जानकारी नोटिस रिलीज होने के बाद साफ हो जाएगा। खबर के अनसार, उम्मीदवारों के फिर से फॉर्म भरना होगा और फीस नहीं लगेगी। इसके अलावा उम्र सीमा से लेकर बाकी नियम पुराने वाले ही लागू होने की तगड़ी संभावना है।

Leave a comment