'आप इस्तीफा दीजिए या फिर आपके खिलाफ....' जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की नई थ्योरी आई सामने!

'आप इस्तीफा दीजिए या फिर आपके खिलाफ....' जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की नई थ्योरी आई सामने!

Vice-President Jagdeep Dhankar Resign: 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। पक्ष-विपक्ष में इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ी हुई है। उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इब इस मामले में एक चैनल पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसमें जगदीप धनखड़ से कहा गया था कि आप इस्तीफा दीजिए नहीं तो आपके खिलाफ मोशन लाया जाएगा। 

दरअसल एक प्राइवेट चैनल पर टॉक शो के दौरान एक रिपोर्टर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा और उपराष्ट्रपति के बीच अविश्वास की खाई इतनी चौड़ी हो गई थी की भाजपा नेतृत्व के सामने कोई रास्ता नहीं बचा था। इस स्थिति में सरकार के एक कद्दावर मंत्री ने उपराष्ट्रपति को फोन कर कहा कि आप इस्तीफा दे दीजिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके खिलाफ सरकार अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। 

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर मतभेद

चैनल पर टॉक शो के दौरान कहा गया कि 21 जुलाई को 12.30 बजे हुई बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल की बैठक  सरकार की ओर से जेपी नड्डा,  किरेन रिजीजू, अर्जुन राम मेघवाल, एल मुरुगन शामिल थे। इस दौरान जगदीप ने धनखड़ ने कहा कि विपक्ष की मांग है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान  प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री मौजूद रहें और इस पर पीएम जवाब दे। इस पर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि बीएसी मुद्दे तय करती है और समय तय करती है। इस कौन जवाब देगा या नहीं देगा यह सरकार का फैसला है।

Leave a comment