क्या आप भी अपने कम्प्यूटर में Meta Threads को उपयोग करना चाहते हैं? तो फॉल करें ये टिप्स

क्या आप भी अपने कम्प्यूटर में Meta Threads को उपयोग करना चाहते हैं? तो फॉल करें ये टिप्स

नई दिल्ली: Meta Threads को पिछले हफ्ते ही इंस्टाग्राम द्वारा माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किया गया था। Threadsसबसे तेजी से बढ़ने वाले ऐप में से एक बन गया है। इंस्टाग्राम के बॉस एडम मोसेरी ने पुष्टि की है कि एप में कई आधारस्वरूप फीचर्स का अभाव है, जिसके लिए कंपनी में काम चल रहा है और जल्द ही एप में इंक्लुड करने की उम्मीद है।

बता दें कि एप के लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही इसके 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो गए है। अगर आप भी Threads का इस्तेमाल अपने कम्प्यूटरमें करना चाहते है तो हम आपके लिए इन तरीकों को अपनाएं।

Threads  को अपने कम्प्यूटरपर कैसे करें एक्सेस

सबसे पहले एक एंड्रॉइड एमुलेटर को इंसटॉल करें, इससे आप एमुलेटर का उपयोग करके अपने कंप्यूटर पर एंड्रॉइड ऐप चला सकते है। अपने संबंधित एमुलेटर की website पर जाए और इंसटॉलर डाउनलोड कर लें।

एंड्रॉइड एमुलेटर को कैसे चलाए

जब आप एमुलेटर को इंसटॉल करें, जिसके बाद उसको को चलाए और इसे अपने पीसी में इंसटॉल करने के लिए on-screen निर्देशकों का पालन करें।

एमुलेटर को कैसे लॉन्च करें

एमुलेटर इंसटॉल हो जाने के बाद, इसे अपने डेस्कटॉप आइकन पर double-click या start-menu में खोजकर लॉन्च करें।

Google Account या Google Play Store के लिए कैसे साइनअप करें

एमुलेटर इंसटॉल होने के बाद, आपको अपने Google खाते से साइनअप करना होगा। साइनअप करने के बाद एमुलेटर की होम स्क्रीन पर जाए और Google Play Store एप को ढ़ूढ़े और ओपन करलें

Threadsकोखोजें और Install करें

Threads खोजने के लिए सर्च बार का उपयोग करे। खोजने के बाद App listing पर clickकरें। इसके बाद एमुलेटर पर Threads को डाउनलोड करके इंसटॉल बटन पर click कर दें।

अब Threadsको लॉन्च और लॉग इन करें

इंसटॉलेशन पूरा होने के बाद एमुलेटर की home-screen पर जाए या एप ड्रोअर में Threads-Icon पर click करें। Threadsखुलने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकांउट में लॉग इन करलें।

Threadsको अपने पीसी पर करें एक्सप्लोर

लॉग इन होने के बाद, आप अपने पीसी पर Threadsकी अलग-अलग स्पेसिफिकेंस का पता लगा सकते है। Threadsआपको अपने दोस्तों के साथ फोटो, वीडियो, टेक्सट अपडेट, स्टेटस अपडेट, शेयर करने की अनुमति देता है।

Leave a comment