कसाब नहीं, पुलिस की गोली से हुई थी हेमंत करकरे की मौत, कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

कसाब नहीं, पुलिस की गोली से हुई थी हेमंत करकरे की मौत, कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है। फिलहाल सभी पार्टियां तीसरे चरण के चुनाव की तैयारियां कर रही हैं। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच कांग्रेस के बड़े नेता विजय वडेट्टीवार ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे विवाद खड़ा हो गया। दरअसल कांग्रेस नेता ने बड़ा दावा करते हुए कहा, आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे को गोली किसी आतंकी की नहीं लगी थी बल्कि आरएसएस समर्थित पुलिस अधिकारी की थी। इस चीज को छुपाया गया और देशद्रोही उज्जवल निकम हैं। देशद्रोही को टिकट दिया गया, तो सवाल उठता है कि क्या बीजेपी देशद्रोहियों को समर्थन देने वाली पार्टी है?

भाजपा नेता ने किया पलटवार

उनके इस बयान पर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा,  ‘हमने उज्जवल निकम जैसे देशभक्त को टिकट दिया है, तो ये विरोधी पक्ष कांग्रेस-एनसीपी के नेता कहते हैं कि उज्जवल निकम ने अजमल कसाब की बदनामी की, अब इनको चिंता किस बात की है अजमल कसाब की, जिसने मुंबई में आकर बम विस्फोट किए। हमारी महायुति उज्जवल निकम के साथ है और इनका महाविकास आघाड़ी अजमल कसाब के साथ है। तुम्हें निर्णय लेना है कि किसके साथ खड़े रहना है?’

तो वहीं भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, ‘अब समझ में आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी के लिए सीधे पाकिस्तान से दुआएं क्यों आ रही हैं। कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र के सबसे वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार पाकिस्तान को 26/11 पर क्लीन चिट दे देते हैं। वो कहते हैं कि शहीद हेमंत करकरे की हत्या पाकिस्तान के आतंकियों ने नहीं बल्कि हिंदुओं ने ही की है और उसे छिपाने का काम उज्जवल निकम ने किया था।’

कसाब को दिलाई थी फांसी

बता दें, भाजपा ने उत्तर मध्य मुंबई से इस बार पूनम महाजन का टिकट काटकर के उज्जवल निकम को उम्मीदवार बनाया है। उज्जवल निकम वही सरकारी वकील है जिन्होंने कसाब को फांसी की सजा दिलाई थी। वहीं अब कांग्रेस उज्जवल निकम को लेकर के सवाल खड़ा कर रही है। उज्जवल निकम के सामने कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड को उम्मीदवार बनाया है।

Leave a comment