Weather Update: गर्मी बन रही है लोगों की आफत, बिहार में 43 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, जाने अन्य राज्यों का हाल

Weather Update:  गर्मी बन रही है लोगों की आफत, बिहार में 43 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, जाने अन्य राज्यों का हाल

Weather Update: मई का महीना शुरू हो चुका है। महीना शुरू होने के साथ देश के कई राज्यों में गर्मी ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है। बंगाल, ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से लेकर के तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक तक लगातार हीट वेव की स्थिति बनी हुई है। लोग ने घरों से निकलना कम कर दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ, पूर्वी भारत के कई राज्यों में भयंकर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

जनजीवन बुरी तरह हुआ प्रभावित

मौसम विभाग ने अनुसार, रविवार को बिहार में 43 डिग्री सेस्लियस तापमान पहुंचने की संभावना है। जिसके चलते बिहार के कई हिस्सों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी हीट वेव अपना कहर बरपाएगा। इन दोनों राज्यों में फिलहाल तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा है। जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। पश्चिम बंगाल के कलईकुंडा में तापमान 43.5डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। तो वहीं दूसरी तरफ ओडिशा के बौध में तापमान 44डिग्री तक पहुंच गया है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक जैसे राज्‍यों में भी भयंकर गर्मी पड़ रही है। केरल में तो  भयंकर गर्मी को देखते हुए स्‍कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

बारिश को लेकर जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट किया है। पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जिसको लेकर आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 5मई 2024को अरुणाचल प्रदेश में भयंकर बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

Leave a comment