जल्द छोटे पर्दे के ये शो हो जाएंगे बंद, ‘द कपिल शर्मा’ शो का नाम भी शामिल

ENTERTAINMENT: टीवी की दुनिया में नए शोज का आना-जाना लगा रहता है। कई शो ना चलने की वजह से बीच में ही बंद कर दिए जाते है तो कई शो ऐसे आगे बढ़ते है उनका दूसरा पार्ट लेकर आना पड़ता है। जिसमें कुछ कलाकारो की नई भर्ती होती है तो कुछ पुराने ही दिखाई देते है। ऐसे में खबर सामने आई है कि छोटे पर्दे के कुछ शो जल्द बंद होने जा रहे है जिसमें कपिल शर्मा के शो का नाम भी शामिल है। चलिए आपको बताते है उन शो के बारे में जो जल्द बंद होने जा रहे है।
टीवी के ये शो जल्द होंगे बंद
-
धर्मपत्नी (Dharampatni)-फहमान खान स्टारर 'धर्मपत्नी' छह महीने के अंदर-अंदर ही बंद होने वाला है। शो का आखिरी एपिसोड 9 जून को रिलीज होगा। बता दें कि इसकी कहानी दर्शकों को खास पसंद नहीं आई।
-
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)-कपिल शर्मा का दमदार शो 'द कपिल शर्मा शो' जून में बंद हो जाएगा। हालांकि इसकी तारीख अभी तक तय नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि शो ब्रेक पर जा रहा है और कुछ वक्त बाद दोबारा शुरू होगा।
-
तेरे इश्क में घायल (Tere Ishq Mein Ghayal)-करण कुंद्रा, रीम शेख और गशमीर महाजनी स्टारर 'तेरे इश्क में घायल' कुछ ही दिनों में बंद हो जाएगा। बता दें कि शो 4 महीने तक ही चल पाया। इस बात पर रीम शेख का कहना था कि 'तेरे इश्क में घायल' केवल 57 एपिसोड का ही था, लेकिन मेकर्स ने इसे बढ़ाने की कोशिश की थी।
-
मीत (Meet)-आशी सिंह और शगुन पांडे के शो 'मीत' पर भी तलवार लटकी हुई है। बताया जा रहा है कि मीत पर भी जल्द ही ताला लग सकता है। हालांकि मेकर्स इसकी कहानी को नया मोड़ देने की कोशिश कर रहे हैं।
-
चाशनी (Chashani)-अमनदीप सिद्धू और सई केतन राव का 'चाशनी' तो मई में ही बंद हो जाएगा। बता दें कि शो मुश्किल से दो महीने ही चल पाया। इसमें भले ही अमनदीप और सई केतन राव की केमिस्ट्री अच्छी थी, लेकिन लोगों को कहानी ज्यादा खास नहीं लगी।
-
अलीबाबा चैप्टर 2 (Ali Baba Chapter 2)-छोटे पर्दे से जल्द ही अभिषेक निगम के 'अलीबाबा चैप्टर 2' का पत्ता भी कट सकता है। खुद इसके सितारों ने भी बताया था कि शो जल्द ही बंद हो सकता है, लेकिन अभी तक तारीख तय नहीं हो पाई है।
-
बेकाबू (Bekaaboo)- शालीन भनोट और ईशा सिंह के 'बेकाबू' को लेकर खबर आ रही है कि यह जल्द ही बंद हो सकता है। रिपोर्ट्स का कहना है कि टीआरपी न मिलने पर मेकर्स को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है।
-
बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Ache Lagte Hain 2)-नीति टेलर और रणदीप राय स्टारर 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' पर ताला लग चुका है। इसकी जगह नकुल मेहता और दिशा परमार ने 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' के साथ टीवी पर कदम रखा है।
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)- कुछ वक्त पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लेकर भी खबर आई थी कि यह बंद हो सकता है। राजन शाही ने बताया था कि एक बार को उन्होंने सोचा कि शो में कहानी नहीं बची है तो इसे बंद कर देते हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वाकई बंद होगा या नहीं।
Leave a comment