यामी गौतम के घर गूंजी किलकारी.. दिया बेटे को जन्म, नाम का भी किया खुलासा

यामी गौतम के घर गूंजी किलकारी.. दिया बेटे को जन्म, नाम का भी किया खुलासा

 Yami Gautam became mother: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतमके घर किलकारियां गुंजी हैं। एक्ट्रेस मां बन गई हैं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। ये खुशखबरी यामी गौतम और उनके पति फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य धर ने दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को ये जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे का नाम भी रिवील किया है।

यामी गौतम और आदित्य ने कपल की फोटो को शेयर करते हुए लिखा,‘हम दोनों सूर्या हॉस्पिटल के हार्ड वर्किंग और डेडिकेटेड मेडिकल प्रोफेशनल्स, खासकर कि डॉक्टर भुपेंदर अवस्थी और डॉक्टर रंजना धानु को शुक्रिया कहना चाहेंगे। उनके एफर्ट्स और विशेषज्ञता के आधार पर ही हम इस सुखद एहसास के साक्षी बन पाए।’‘जैसा कि हम दोनों इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं हम अपने आने वाले बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। जैसे-जैसे हमारा बेटा बड़ा होगा हमें पूरी उम्मीद है कि वो हमारा, हमारे परिवार का और पूरे देश का नाम रोशन करेगा।’

बेटा का नाम किया रिवील

इसके साथ ही कपल ने बेटे का नाम भी बताया हैउनके बेटे का नाम वेदावेद है। जिसका मतलब होता है वेदों के ज्ञाता। इसके अलावा वेदावेद, भगवान विष्णु का भी नाम है। मां बनने के बाद यामी गौतम को फैंस और सेलेब्स से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। एक्टर रणवीर सिंह ने लिखा- बहुत बहुत बहुत सारा प्यार। तो वहीं आयुष्मान खुराना ने लिखा- बहुत बधाईयां।

फिल्म उरी में हुई दोनों की मुलाकात

यामी गौतम और आदित्य धर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में साथ काम किए थे। जहां इस फिल्म में यामी एक्ट्रेस थीं तो वहीं आदित्य फिल्म के डायरेक्टर थे। इसी फिल्म के दौरान दोनो की एक दूसरे से दोस्ती हुई फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। उन्होंने 4 जून 2021 को शादी की थी। उनकी शादी एक प्राइवेट वेडिंग थी जिसमें सिर्फ परिवार वाले शामिल हुए थे। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में यामीआर्टिकल 370 में नजर आई थीं। इस फिल्म के भी प्रोड्यूसर आदित्य ही थे।

Leave a comment