Pakistan को मिला नया प्रधानमंत्री, शाहबाज शरीफ ने दूसरी बार संभाली कमान

Pakistan को मिला नया प्रधानमंत्री, शाहबाज शरीफ ने दूसरी बार संभाली कमान

Shahbaz Sharif  Pakistan New Prime Minister:नवनिर्वाचित संसद शहबाज शरीफ  ने आसानी से बहुमत हासिल करने के बाद रविवार को पाकिस्तान में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए दूसरी बार चुने गए। वह लगातार दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं। 72 वर्षीय शहबाज़ को सर्वसम्मति से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) का उम्मीदवार चुना गया है। 336 सदस्यीय सदन में उन्हें 201 वोट मिले।

आपको बता दें कि शाहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। अब वह लगातार दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए हैं। 72 वर्षीय शहबाज को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की ओर से सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुना गया है। 336 सदस्यीय सदन में उन्हें 201 वोट मिले हैं।

PTIनेता को सिर्फ 92 वोट मिले

शाहबाज के प्रतिद्वंद्वी और जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की ओर से उमर अयूब खान को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन 336 सदस्यीय सदन में उन्हें केवल 92 वोट मिले। मिल सके। जबकि PTIके निर्दलीय समर्थकों ने 93 सीटें जीती हैं. पाकिस्तान में नया संसद सत्र बुलाए जाने के बाद PTIसमर्थित सांसदों ने जमकर हंगामा किया. इन सबके बीच शाहबाज को पीएम पद का उम्मीदवार चुना गया. अब शहबाज शरीफ को सोमवार को राष्ट्रपति भवन ऐवान-ए-सद्र में प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। पाकिस्तान में आम चुनाव कराने के लिए संसद भंग होने से पहले, शहबाज़ ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक गठबंधन सरकार के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया।

Leave a comment