
Pakistan Reaction To Rajnath Singh Sindh Statement: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सिंध को लेकर दिए गए बयान ने पाकिस्तान को तीखी प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर दिया है। रक्षा मंत्री ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि सिंध सभ्यतागत रूप से भारत का हिस्सा है, लेकिन भविष्य में सीमाएं बदल सकती हैं, जिससे सिंध भारत में वापस आ सकता है। तो वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस बयान को 'भ्रमपूर्ण और विस्तारवादी' बताते हुए कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि यह हिंदुत्व की विस्तारवादी सोच को दर्शाता है। इस विवाद ने दोनों देशों के बीच तनाव को फिर से हवा दे दी है।
राजनाथ सिंह का बयान
दरअसल, रविवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के एक कथन का जिक्र किया। उन्होंने कहा 'आज सिंध की भूमि भारत का हिस्सा नहीं है, लेकिन सभ्यतागत रूप से सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा।' सिंह ने सीमाओं की अनिश्चितता पर जोर देते हुए कहा कि सीमाएं कभी भी बदल सकती हैं, और उदाहरण के रूप में जर्मनी का हवाला दिया। उन्होंने यह भी दोहराया कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत का अभिन्न हिस्सा है और समय आने पर वह भारत में विलय हो जाएगा।
पाकिस्तान की तीखी प्रतिक्रिया
वहीं, दूसरू तरफ पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (FO) ने राजनाथ सिंह के बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह टिप्पणी 'खतरनाक संशोधनवादी और हिंदुत्व विस्तारवादी मानसिकता' को दर्शाती है। FO ने राजनाथ सिंह और अन्य भारतीय नेताओं से अपील की कि वे ऐसी उकसावे वाली बयानबाजी से बचें, जो क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को खतरे में डालती है। पाकिस्तान ने इस बयान को 'भ्रमपूर्ण' बताते हुए कहा कि यह क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा है। इस्लामाबाद ने स्पष्ट किया कि सिंध पाकिस्तान का अभिन्न हिस्सा है और ऐसे बयानों से द्विपक्षीय संबंध प्रभावित हो सकते हैं।
Leave a comment