
POK Leader Chaudhry Anwarul Haq Sttement:पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के पूर्व 'प्रधानमंत्री' चौधरी अनवरुल हक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारत में हुए आतंकी हमलों में पाकिस्तान की भूमिका को खुलेआम स्वीकार किया है। हक ने कहा कि लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक हमलों को अंजाम दिया गया है और यह सिलसिला जारी रहेगा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली के रेड फोर्ट ब्लास्ट की जांच चल रही है और इसमें पाकिस्तान के आतंकी संगठनों का लिंक सामने आ रहा है।
चौधरी अनवरुल हक ने वीडियो के जरिए किया खुलासा
19 नवंबर 2025 को वायरल हुए इस वीडियो में चौधरी अनवरुल हक ने स्पष्ट रूप से कहा 'लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक हमने भारत पर हमला किया है।' उन्होंने 10 नवंबर को दिल्ली के रेड फोर्ट के पास हुए कार ब्लास्ट का जिक्र किया, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी और इसे जवाबी कार्रवाई बताया। साथ ही, कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले का भी उल्लेख किया, जहां पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैसे जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका संदिग्ध है।
हक ने आगे कहा कि ऐसे हमले जारी रहेंगे, जो पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली नीति को उजागर करता है। यह कबूलनामा पाकिस्तानी नेतृत्व की ओर से दुर्लभ है, क्योंकि आमतौर पर पाकिस्तान ऐसे आरोपों से इनकार करता रहा है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह बयान दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी उमर उन नबी जैसे व्यक्तियों से जुड़े मॉड्यूल को मजबूती दे सकता है।
दिल्ली ब्लास्ट और पाकिस्तान कनेक्शन
रेड फोर्ट ब्लास्ट में एक कार में विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, जो सुसाइड बॉम्बिंग का प्रयास लगता है। जांच में पता चला कि आरोपी कश्मीर से जुड़े थे और उनके फोन से जिहादी सामग्री मिली। अब हक के बयान से यह स्पष्ट हो रहा है कि ऐसे हमलों में सीमा पार से समर्थन मिल रहा है। पाकिस्तानी नेता ने इसे 'हमारे लोगों' द्वारा किया गया हमला बताया, जो आतंकी संगठनों को सरकारी संरक्षण का संकेत देता है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां जैसे NIA इस कबूलनामे को जांच में शामिल कर रही हैं, ताकि बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके।
Leave a comment