Pak की जेल में इमरान खान की सेहत बिगड़ी? परिवार से 3 हफ्ते तक नहीं हुई मुलाकात; जानें क्या है पूरा मामला

Pak की जेल में इमरान खान की सेहत बिगड़ी? परिवार से 3 हफ्ते तक नहीं हुई मुलाकात; जानें क्या है पूरा मामला

Imran Khan Jail Condition: पाकिस्तान की राजनीति में तनाव चरम पर है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, जो पिछले डेढ़ साल से आदियाला जेल में बंद हैं, की सेहत और स्थिति को लेकर अफवाहें हवा में तैर रही हैं। 26नवंबर को अफगान मीडिया ने दावा किया कि खान की जेल में रहस्यमयी हत्या कर दी गई और उनका शव बाहर ले जाया गया, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। परिवार को 3हफ्ते से खान से मिलने की इजाजत नहीं मिल रही, जो कोर्ट के आदेशों के बावजूद हो रहा है। तो वहीं, जेल के बाहर रात के प्रदर्शन हो रहे हैं और सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर सवालों का दौर तेज हो गया है।

इमरान की 22दिनों से कोई खबर नहीं

इमरान खान की तीनों बहनों रुबा, अलीमा और उजमा खान ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि खान को 'डार्क सोलिटरी सेल' में रखा गया है, जहां न तो रोशनी है और न ही परिवारिक मुलाकात की सुविधा। उजमा खान ने एक बयान में चिंता जताई कि भाई को दो हफ्ते से सोलिटरी कंफाइनमेंट में डाला गया है और उनकी सेहत बिगड़ रही है। परिवार का कहना है कि 22दिनों से कोई संपर्क नहीं हुआ, जो मानवाधिकारों का उल्लंघन है। खान के बेटे सुलैमान इसा खान ने भी यूएन में अपील की है, जिसमें दावा किया गया कि पिता को 'डेथ सेल' में रखा जा रहा है, जहां यातनाएं दी जा रही हैं। बहनों ने जेल के बाहर धरना दिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें 'हिंसक तरीके से' हिरासत में ले लिया। सोमवार को फेडरल कांस्टीट्यूशनल कोर्ट ने परिवार की मुलाकात की याचिका खारिज कर दी, जिससे गुस्सा और भड़क गया।

PTI का गुस्सा

दूसरी तरप, PTI ने इसे 'सेना का आतंक' करार दिया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि खान को चुप कराने के लिए साजिश रची जा रही है। रावलपिंडी के आदियाला जेल के बाहर मंगलवार रात को PTI समर्थकों और बहनों ने मिडनाइट प्रोटेस्ट किया।  प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए 'इमरान जिंदा है, सेना हाय-हाय!' सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां लोग पूछ रहे हैं कि अगर खान सुरक्षित हैं, तो परिवार को क्यों रोका जा रहा है? PTI का दावा है कि यह 'रिहर्सल' है, और जल्द बड़ा आंदोलन होगा। एक पोस्ट में कहा गया 'अगर मौत की अफवाहें फेक हैं, तो मुलाकात क्यों नहीं?'

जेल प्रशासन ने किया साफ इनकार

आदियाला जेल के सुपरिंटेंडेंट ने बुधवार को स्पष्ट किया कि खान के पास कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं है और सोशल मीडिया से उनका कोई लेना-देना नहीं। अफगान मीडिया की मौत की खबर को 'फेक न्यूज' बताया गया, जो अफगान अकाउंट्स से फैलाई जा रही है ताकि पाकिस्तान, PTI और सेना के खिलाफ नफरत फैले। सरकार का कहना है कि खान की सेहत ठीक है, और सोलिटरी कंफाइनमेंट सुरक्षा के लिए है। मार्च 2025 में डॉक्टरों ने जेल में उनकी जांच की थी, जहां कोई गंभीर समस्या नहीं पाई गई थी। लेकिन ये दावे परिवार और PTI को संतुष्ट नहीं कर पा रहे। अक्टूबर में अलीमा खान के खिलाफ नॉन-बेलेबल वारंट भी जारी हुआ, जो मामले को और जटिल बना रहा है।

Leave a comment