
Bangladesh Rock Singer James Live Concert Attack: बांग्लादेश में हिंसा और बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन फेमस रॉक सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट को निशाना बनाया गया, जहां उपद्रवी भीड़ ने घुसपैठ की कोशिश की और ईंट-पत्थर फेंके। यह हादसा फरीदपुर में शुक्रवार रात हुआ, जो राजधानी ढाका से करीब 120किलोमीटर दूर है। दरअसल, कॉन्सर्ट एक स्थानीय स्कूल की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, लेकिन हमले के चलते इसे रद्द करना पड़ा।
कहां-कैसे हुआ हादसा?
बता दें, यह हमला फरीदपुर जिला स्कूल की 185वीं वर्षगांठ के समापन समारोह के दौरान हुआ, जहां जेम्स का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन कॉन्सर्ट शुरू होने से ठीक पहले कट्टरपंथी समूहों से जुड़े कॉन्सर्ट शुरू होने से ठीक पहले, शाम करीब 9बजे, कट्टरपंथी समूहों से जुड़े बताए जा रहे लोगों ने जबरन एंट्री करने की कोशिश की। आयोजकों द्वारा रोकने पर उन्होंने दर्शकों और स्टेज की ओर ईंटें और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिस वजह से मौके पर भगदड़ मच गई। इस दौरान हमलावरों ने स्टेज पर भी कब्जा करने की कोशिश की। स्थानीय छात्रों और सुरक्षा कर्मियों ने विरोध किया, जिसके बाद उपद्रवी पीछे हटे। हालांकि, स्थिति बेकाबू होने के डर से अधिकारियों ने कार्यक्रम रद्द कर दिया और सिंगर जेम्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सौभाग्य से, जेम्स को कोई चोट नहीं आई, लेकिन हमले में कम से कम 25लोग घायल हो गए।
यह हमला बांग्लादेश में सांस्कृतिक गतिविधियों पर बढ़ते खतरे का संकेत है। निर्वासित लेखिका तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पर इसकी निंदा करते हुए कहा कि जिहादी तत्व संगीत और कलाकारों को बर्दाश्त नहीं कर रहे। उन्होंने हालिया घटनाओं का जिक्र किया, जैसे छायानट और उदिची जैसे सांस्कृतिक केंद्रों को जलाना, जो धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।
Leave a comment