HARYANA NEWS: रोहतक में एक तीन बहनों के भाई को चाकू मारकर की हत्या, घर से मृतक अंकित फूल लेने के लिए निकला था

HARYANA NEWS: रोहतक में एक तीन बहनों के भाई को चाकू मारकर की हत्या, घर से मृतक अंकित फूल लेने के लिए निकला था

Rohtak Murder: हरियाणा के रोहतक में बुधवार की देर रात को 3 बहनों के इकलौते भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए, जिन्हें बाद में पुलिस ने काबू कर लिया। सूचना पाकर रोहतक शहर की सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम करवाया गया। मगर उसके परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया।

मृतक की पहचान 24 वर्षीय अंकित के रूप में हुई, जो रोहतक शहर की  दुर्गा कॉलोनी में रहता है। अंकित देर रात करीब साढ़े 12 बजे दिल्ली से फूल लाने के लिए घर से निकला था, जिसे रास्ते में दो युवकों ने घेर लिया। आरोपियों ने पहले अंकित पर पिस्टल तान दी और गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चली। आरोपियों ने गोली नहीं चलने पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे अंकित की मौत हो गई। सूचना के बाद अंकित के परिजन मौके पर पहुंचे और अंकित को पीजीआई लेकर गए, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

मृतक अंकित 3 बहनों का इकलौता भाई था।

मृतक के पिता के अनुसार अंकित रात को घर से दिल्ली फूल लाने के लिए गया तो रास्ते में दो युवकों के साथ गाड़ी हटाने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोपियों ने पहले पिस्टल चलाने का प्रयास किया, लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चली। आरोपियों ने चाकू लेकर अंकित पर वार करके हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।  मृतक अंकित 3 बहनों का इकलौता भाई था। तीनों बहन बड़ी है, जबकि अंकित सबसे छोटा था। अंकित की सोनीपत बस स्टैंड के पास फूलों की दुकान थी। अंकित रोजाना अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली फूल लेने जाता था और देर रात को भी फूल लेने के लिए ही निकला था।

आरोपियों से पूछताछ जारी

रोहतक पुलिस के डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि अंकित हत्याकांड में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a comment