बॉलीवुड के 'भाईजान' से लेकर टीवी के 'बिग बॉस' तक...हर घर यूं पहुंचा सलमान खान का स्टारडम

बॉलीवुड के 'भाईजान' से लेकर टीवी के 'बिग बॉस' तक...हर घर यूं पहुंचा सलमान खान का स्टारडम

Salman Khan 60th Birthday: बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान आज अपना 60वां बर्थडे मना रहे है। जो आज के समय भारत के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी ने उनकी स्टारडम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में कितनी बड़ी भूमिका निभाई? 2008में 'दस का दम' से शुरू हुआ उनका टीवी सफर 'बिग बॉस' तक पहुंचकर उन्हें आम आदमी का चहेता बना दिया। तो चलिए फिल्में के अलावा कैसे इन शोज ने सलमान की इमेज को बदला, उनके फैन बेस को बढ़ाया।

'दस का दम' से मिला टीवी में स्टारडम

बता दें, साल 2008में सलमान खान की फिल्मी करियर में उतार-चढ़ाव चल रहा था। उसी दौरान 'दस का दम' नामक गेम शो ने सब कुछ बदल दिया। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू हुए इस शो में सलमान ने होस्ट की भूमिका निभाई, जहां वे कंटेस्टेंट्स के साथ डांस करते, जोक्स क्रैक करते और कैजुअल बातचीत में शामिल होते। उनका स्टाइल इतना नेचुरल था कि दर्शक उन्हें अपने जैसा महसूस करने लगे। शो में सलमान ने कई कंटेस्टेंट्स की स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए स्पॉन्सरशिप की।

इस शो ने कुछ ही महीनों में सलमान की पब्लिक इमेज को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर दिया। जहां पहले उनकी फिल्में जैसे 2007-2008की रिलीज कमजोर प्रदर्शन कर रही थीं, वहां 'दस का दम' ने सॉलिड टीआरपी दी और सीजन 2तक सफलता हासिल की। सलमान ने भारतीय टीवी होस्टिंग को रीडिफाइन किया, जहां सितारे आम लोगों से सीधे जुड़ते नजर आए। यह शो उनकी स्टारडम के लिए गेम चेंजर साबित हुआ, क्योंकि इससे दर्शकों ने उनका नया रूप देखा, जिससे फैन बेस में भारी इजाफा हुआ। बॉलीवुड के भाईजान ने इस शो के तीनों सीजन को होस्ट किया। 

'बिग बॉस' ने बनाया शो का असली बॉस

साल 2010से सलमान खान कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के होस्ट बने। सीजन 4से शुरू हुए उनके सफर ने शो को कल्चरल फेनॉमेनन बना दिया। सलमान का होस्टिंग स्टाइल - जहां वे कंटेस्टेंट्स को 'वीकेंड का वार' में सलाह देते, डांटते और एंटरटेन करते - ने दर्शकों को बांधे रखा। उनकी विट, चार्म और लार्जर-दैन-लाइफ पर्सनैलिटी ने शो की रेटिंग्स को आसमान छूने पर मजबूर कर दिया।

सलमान की बदौलत 'बिग बॉस' की सफलता बेजोड़ रही। उन्होंने न सिर्फ शो को लंबे समय तक चलाया, बल्कि अपने फैन बेस को बढ़ाया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब से उन्होंने 'बिग बॉस' की होस्टिंग संभाली है, तब से शो की रेटिंग्स में भारी उछाल आया, जिसके साथ ही यह भारत का सबसे देखा जाने वाला रियलिटी शो बन गया। उनकी सैलरी भी ड्रामैटिक रूप से बढ़ी - शुरुआती सीजनों में 2.5करोड़ प्रति एपिसोड से शुरू होकर 2025तक यह 60करोड़ प्रति महीने तक पहुंच गई, जो उन्हें इतिहास का सबसे महंगा होस्ट बनाती है। 

टीवी ने स्टार से सुपरस्टार तक का दिया दर्जा

टीवी ने सलमान को सिर्फ एंटरटेनर नहीं, बल्कि एक रिलेटेबल आइकन बनाया। 'दस का दम' ने उनकी इमेज को पॉलिश किया, जबकि 'बिग बॉस' ने उन्हें हर घर का हिस्सा बना दिया। इन शोज से उनका फैन बेस देशव्यापी हो गया, खासकर युवाओं और परिवारों में। बॉलीवुड में जहां उनकी फिल्में हिट होती रहीं, तो वहीं, टीवी ने उन्हें कंटीन्यूअस विजिबिलिटी दी, जो स्टारडम के लिए जरूरी है।  

Leave a comment