
Sitapur Murder: यूपी के सीतापुर में थाना क्षेत्र इमलिया सुल्तानपुर में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाप-बेटे को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस मामले की जांच में जुट गई।
मृतकों की पहचान पिता छोटे खान और उसके पुत्र मैसर खां निवासी फतेपुर के रूप में हुई है। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। 24 घंटे पहले 2 पक्षों में विवाद हुआ था। एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह, सीओ महोली नागेंद्र चतुर्वेदी ने खुद घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है। इसलिए मौके पर कई थानों को पुलिस फोर्स पहुंची है। बताया जा रहा है कि 24 घंटे पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। उस समय पुलिस ने महज खानापूर्ति कर अपना पलड़ा झाड़ लिया था। जिसके चलते इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया।
जांच में जुटी पुलिस
एएसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई है। गांव में कई साल पहले दो लोगों की हत्या हुई थी, उन्हीं लोगों पर हत्या करने का आरोप है। मौके पर डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सहित भारी पुलिस बल मौजूद है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।
Leave a comment