चीन की चालबाजी के खिलाफ भारत का मास्टर स्ट्रोक, जानें इस सांप-सीढ़ी के खेल में भूटान कैसे निभाएगा अहम रोल

चीन की चालबाजी के खिलाफ भारत का मास्टर स्ट्रोक, जानें इस सांप-सीढ़ी के खेल में भूटान कैसे निभाएगा अहम रोल

Gyalsung Project Bhutan:भारत ने मंगलवार को ग्यालसुंग परियोजना के विकास के लिए भूटान को 5 अरब रुपये की दूसरी किश्त सौंपी। इस प्रोजेक्ट की पहली किस्त 28 जनवरी 2024 को जारी की गई थी। यह किस्त भी पांच अरब रुपये की थी। आपको बता दें कि जनवरी में ही दोनों देशों के बीच इस प्रोजेक्ट पर सहमति बन गई थी। इसके तहत भारत भूटान को 15 अरब रुपये की मदद देगा।

भारत की ओर से बयान में कहा गया कि भूटान के राजा की ऐतिहासिक पहल पर भारत को भूटान के साथ साझेदारी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह युवाओं और कौशल को राष्ट्र-निर्माण प्रयासों के केंद्र में रखता है। जनवरी 2023 में भी भारत ने डेसुंग फॉर ग्यालसांग कार्यक्रम के लिए 2 अरब रुपये की मदद दी थी।

PMमोदी के भूटान दौरे से चीन को बड़ा झटका

PMनरेंद्र मोदी ने 22 और 23 मार्च को भूटान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थिम्पू को विकास कार्यों में भारत के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और अगले पांच वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करने का वादा किया। PMमोदी के भूटान दौरे से चीन को बड़ा झटका लगा है।

बता दें कि, पिछले कुछ सालों से चीन और भूटान पर धीरे-धीरे दबाव बढ़ाए जा रहा था। भूटान के पूर्व PMलोटे शेरिंग ने भी चीन के साथ सीमा विवाद सुलझाने के नाम पर जमीन की अदला-बदली की पूरी तैयारी कर ली थी। सामरिक दृष्टि से ये भविष्य में भारत के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। 9 मार्च को अपने अरुणाचल प्रदेश दौरे के ठीक दो हफ्ते बाद PMमोदी ने भूटान दौरे के जरिए चीन को संदेश दिया है कि भारत चीन की हर चाल को नाकाम करने के लिए तैयार है।

भूटान नरेश ने की PMमोदी की तारीफ

भारत और भूटान के बीच रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं। भूटान के राजा ने भी PMमोदी की तारीफ की है। उन्होंने PMमोदी को ऐसा नेता बताया जिनके कंधों पर बड़ी वैश्विक जिम्मेदारी है। भूटान के राजा ने कहा कि PMमोदी के असाधारण नेतृत्व में भारत प्रगति कर रहा है और भूटान की प्रगति भी भारत की प्रगति से जुड़ी हुई है। भूटान के राजा ने PMमोदी को एक ऐसा नेता बताया जो अपने देश और लोगों की सेवा में दिन-रात काम कर रहे हैं और असाधारण क्षमताओं वाले दूरदर्शी व्यक्ति हैं।

Leave a comment