
Pakistan Train Derailed: पाकिस्तान में शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित ट्रेन के पटरी से उतर गई है। जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सहारा रेलवे स्टेशन के पास रावलपिंडी जाने वाली ‘हजारा एक्सप्रेस’की 10 बोगियां पलट जाने से कम से कम 15 लोगों की जान चली गई और 50 घायल हो गए है।
आसपास के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया
हादसे में प्रभावित लोगों को नवाबशाह मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी जांच कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने पाकिस्तान रेलवे के डिविजनल सुपरिंटेंडेंट सुक्कुर मोहम्मदुर रहमान के हवाले से बताया है कि 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रभावित बोगियों से यात्रियों को निकाल लिया गया है। आसपास के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
पाकिस्तान में रेल दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी
हादसे का शिकार हुई हाजरा एक्सप्रेस में वही इंजन लगा था, जो इसी साल मार्च में हवेलियन-कराची ट्रेन में लगाया गया था। आपको बता दें कि रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण ट्रेन भीषण हादसे का शिकार होने से भी बाल-बाल बच गई। पिछले दिनों कराची से सियालकोट जा रही अल्लामा इकबाल एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि, इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। पाकिस्तान में ट्रेन दुर्घटनाएं आम होती जा रही हैं। पिछले एक दशक में पाकिस्तान में कई बड़े रेल हादसे हुए हैं और पिछले सालों में इनमें बढ़ोतरी भी हुई है।
Leave a comment