भोपाल में 10 रुपये के शेयर को 13 हजार में बेचा, कारोबारी पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप; EOW ने किया FIR दर्ज

भोपाल में 10 रुपये के शेयर को 13 हजार में बेचा, कारोबारी पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप; EOW ने किया FIR दर्ज

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कारोबारी दिलीप गुप्ता ठिकानों पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने छापेमारी की। दिलीप गुप्ता और उनकी कंपनियों आरोप है कि उन्होंने निवेशकों से फर्जी तरीके से 35.75 करोड़ रुपये हड़पे हैं। आरोपी ने 10 रुपये वाले शेयरों का मूल्य कागज़ों में बढ़ाकर 12,972 रुपये दिखाया।

EOW को मिली शिकायत

शिकायतकर्ता विनीत जैन, जो भोपाल का ही रहने वाला है उसने EOW को शिकायत दी कि आरोपी दिलीप कुमार गुप्ता ने DG Minerals Pvt. Ltd और Shri Maa Cemen Tech Pvt. Ltd में निवेश के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये लिए। आरोपी ने उन्हें माइनिंग व्यवसाय में भारी मुनाफा और कंपनी में डायरेक्टर बनाने का विश्वास दिलाया। निवेश की राशि वापस करने के लिए आरोपी ने बंद खाते और ब्लॉक खाते से फर्जी चेक जारी किए जो बाउंस हो गए।

जांच में आया सामने

शेयर के नाम पर भी फर्जीवाड़ा किया गया और 10 रुपये वाले शेयरों का मूल्य कागज़ों में बढ़ाकर 12,972 रुपये दिखाया गया। झूठे शेयर अलॉटमेंट के दस्तावेज बनाए और डाक से भेजे। शिकायत में ये भी बताया गया कि आरोपी ने परिवार की संपत्ति गिरवी रखवाकर लिए गए लोन की पूरी राशि भी स्वयं ले ली और उसकी EMI भी नहीं भरी। शुरुआती जांच में पाया गया कि साल 2017–18 के बीच शिकायतकर्ता ने 6.89 करोड़ रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर किए।

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

साल 2019 से 2021 के बीच शिकायतकर्ता ने आरोपी की कंपनी DG Minerals के लोन के लिए 55.13 लाख रुपये अपने बैंक खातों से चुकाए। भरोसा बनाए रखने के लिए आरोपी ने 91 लाख रुपये लाभांश के रूप में लौटाएं, ताकि शिकायतकर्ता आगे भी निवेश करते रहें। जब शिकायतकर्ता ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने 7.74 करोड़ का चेक और 13 करोड़ का चेक दिया, दोनों चेक बाउंस हो गए। शेयर अलॉटमेंट के फर्जी दस्तावेज जांच में पकड़े गए। EOW ने जांच के आधार पर आरोपी दिलीप गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज की है।  

Leave a comment